What is acting?|| एक्टिंग क्या है ?
यहाँ पर हम ये बात इस लिए कर रहे हैं कयोंकि हमारे देखने में आया है के बोहत सारे दोस्त सिर्फ एक स्टार की परफॉरमेंस देख कर परभावित हो जाते हैं और एक्टिंग में अपना कैरिएर बनाना चाहते हैं मगर बहुत संघर्ष करने के बाद भी वो लोग सफल नहीं हो पाते आखिर ऐसा क्यों होता है के इतना संघर्ष करने के बाद भी वो लोग सफल नहीं हो पाते इसके पीछे क्या कारन हो सकता है?
तो चलिए हम आपको बताते हैं की असल मैं ऐसा क्यों होता है !
सबसे पहले हम बात करते हैं एक्टिंग क्या है.
एक्टिंग यानि अभिनय एक ऐसी गतिविधि है जिसमे एक काल्पनिक कहानी के काल्पनिक पात्र या एक एतेहासिक कहानी के किसी एतेहासिक पात्र के चरित्र को एक कलाकार अपने आप में कंसीव करके उसका पात्र चित्रण थिएटर,टीवी,फिल्म,रेडिओ या किसी भी अन्य माध्यम से करता है |
एक्टिंग में कौशल (skills)की एक व्यापक रेंज शामिल होती है जिसमे एक अच्छी तरह विकसित कल्पना,भावनात्मक सुविधा,शारीरक एक्स्प्रेस्सिविटी,आवाज या मुखर पर्सेक्षण,आवाज की शपष्टता और नअटक की व्याख्या करने की क्षमता अदि शामिल होते हैं.
एक्टिंग अक्सर बोलियों ,एक्सेंट,इम्प्रोविसिओन ,प्रेक्षण और मंच के दर से निपटने जैसे कौशल की भी मांग करती है|जिन्हें सिखने के लिये अक्सर अभिनेता या अभिनेत्रियाँ किसी एक्टिंग स्कूल या टीचर की मदद लेते हैं और अपने कौशल को निखारते हैं|बुहत सारे अभिनेता और अभिनेत्रियाँ तो एक साथ कई अलग अलग स्पेसिअलिस्ट जिनमे डांस मास्टर ,वोकल ट्रेनर ,फाइट ट्रेनर और फिटनेस ट्रेनर आदि होते हैं से पर्शिक्षण लेते हैं ताकि वो अपने इस कौशल को और भी निखार सकें.और कुछ नए एक्टर तो ऑडिशन तकनिक्स भी सीखते हैं जो हम आगे चल के आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं|
कई बार तो एक्टर्स को किसी खास पात्र की जीवन शैली तक सीखनी पड़ती है अपने कौशल में इजाफा करने के लिए.जैसे की किसी एक्टर ने किसी सपेरे का पात्र करना है तो वो एक सपेरे की जीवन शैली को अपनाता है क वो कासी चलता है बैठता है खता है बात करता आदि ताकि वो अपने कौशल में इजाफा करके अपने स्रोतायों पर अपनी एक्टिंग का परभाव छोड़ सके और उन्हें हु ब हु पात्र के साथ जोड़ सके.
और दोस्तों इसके साथ साथ एक्टिंग एक करिएर का मौका भी है जो की पूरी तरह से मेनेजमेंट और प्रोफेस्सिओंलिस्म के साथ जुदा हुआ है |
तो दोस्तों आपको अब एक्टिंग क्या है का जवाब मिल गया होगा अब बात करते हैं हम एक्टिंग के टाइप्स के बारे में.दोस्तों एक्टिंग की दूनिया भर में बोहत सारी श्रेणिया या टाइप्स है लेकिन जो सबसे ज्यादा फेमस हैं वो निचे लिखे 8 हैं :
Types Of Acting :
1. Viola Spolin acting technique : विओला स्पोनिल की एक्टिंग टेकनिक
2. Lee Strasberg's Method Acting : ली स्ट्रासबर्ग की मेथड एक्टिंग
3. Stanislavsky Acting Technique : स्तानिस्लाव्स्की एक्टिंग टेकनिक
4. Stella Adler Acting Technique : सटेला अडलेर एक्टिंग टेकनिक
5. Sanford Meisner Acting Technique : सैंनफोर्ड मिसनर एक्टिंग टेकनिक
6. Michael Chekhov Acting Technique : माइकल चेखोव एक्टिंग टेकनिक
7. Practical Aesthetics Acting Technique : प्रैक्टिकल एस्थेटिक्स एक्टिंग टेकनिक
8. Uta Hagen Acting Technique : उता हगेन एक्टिंग टेकनिक
दोस्तों एक्टिंग के इन परकारों या तकनिक्स के बारे में हम अगले पोस्ट में एक एक करके हम चर्चा करेंगे और उन कारणों के ऊपर भी चर्चा करेंगे जिनकी वजह से नए एक्टर्स कड़े संघर्ष के बाद भी सफल नहीं हो पाते ताकि आप एक्टिंग के बारे में और भी बारीकी से समझ पायें.अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो या आपको इसमें कोई कमी लगी हो तो हमें कमेंट करना मत भूलियेगा ताकि हमे पता चलता रहे की हम आपकी उमीदों पे खरा उतर पा रहे हैं क नहीं.और अगर आपके मन में एक्टिंग को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप हमे अपना सवाल कमेन्ट कर सकते हैं.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें Wtbcasting@gmail.com पर मेल करें.
Comments
Post a Comment