Think Before choose career in Bollywood Acting Is Not For Everyone



Acting Is Not For Everyone


एक्टिंग करिएर एक बड़ा और बहादुरी भरा फैसला

जी हां दोस्तों अगर आप यह पोस्ट पड़ रहे हैं और आपने एक्टिंग कैरिएर को चुना है तो आपने निश्चित ही एक बहुत बड़ा और बहादुरी भरा फैसला लिया है.केवल एक्टिंग ही नहीं फिल्म मेकिंग से जुडा कोई भी कार्य अगर आप ने चुना है तो इसका सीधा सा मतलब है की आप बहुत बहादुर हो और अपने देखे हुए सपनो को साकार करने की राह पर हर कीमत पे चलने को तैयार हैं.
इस बहादुरी भरे फैसले में अगर कहीं भी आपका दिल डोलने लगे और आप डगमगाने लगे तो हम आपके साथ है और आपको डोलने और डगमगाने नहीं देंगे आपका हौंसला भाढाने के लिए हमेशा हम आपके साथ हैं.दोस्तों एक्टिंग एक ऐसा कैरिएर है जिसमे आपको सबर का दामन बहुत कस के थामना है जैसा की हमने आपको पिछली पोस्ट में कई दिग्गजों के बारे में बताया था.इन्हीं दिग्गजों में से एक हैं हमारे आल टाइम फेवरिट शाहरुख़ खान.
दोस्तों शाहरुख़ साहब आज जिस मुकाम पर हैं वो ऐसे ही नहीं पोहंचे यहाँ पर पहुँचने के लिए उन्हें बहुत लम्बा और कढा संघर्ष करना पड़ा उन्हें अपनी लाइफ में इसके लिए.उनहोंने अपना कैरिएर अपनी एक्टिंग ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 1980 में शुरू किया था और उनकी पहली हिट फिल्म थी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जो की 1995 में रिलीज़ हुई मतलब कुल 15 साल लगे उनको अपना नाम बनाने में और अपनी पहचान जमाने में.अपने संघर्ष के दिनों में शाहरुख़ सड़कों तक पे भी सोये जैसा की वो कई बार जिकर भी करते हैं.इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक काम करा अभिनय और बस अभिनय और साथ में अपने हौंसले को मजबूत बनाये रक्खा और अपनी नज़र सिर्फ अपनी मंजिल पे रखी.
ऐसा नहीं के उन्होंने पहली फिल्म करी और वो स्टार बनगए और न ही एसा था की उनको लीड रोल ही मिला.बहुत सारे प्ले फिल्म्स सीरियलस कर के उनको कहीं जाके मेन लीड पे साइन करा गया.यहाँ हम आपको ये इस लिए बता रहे हैं क्योंकि की कई बार हमे ऐसे एक्टर भी मिले हैं जिनका कोई भी एक्टिंग प्रोफाइल नहीं होता है और न ही उन लोगों को इस फील्ड में ए जेयदा टाइम हुआ होता है वो हमसे लीड रोले पे लिए जाने को लेकर बेहस्ते हैं.लीड रोले सिर्फ दो ही शर्तों पर मिलता है दोस्तों पहला आपका अभिनय दमदार हो या दूसरा की आपकी या आपके पापा की जेब दमदार हो और आज की तारीख में तो ये हो भी रहा है.ऐसे कई नामी अभिनेताओं को हम जानते हैं जिन्होंने लीड रोल क लिए अपने पापा की दमदार जेब का इस्तेमाल भी करा.
मगर हम आपको यह ही कहेंगे की पहले एक अच्छे से कोच से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले कर और अच्छी तरह प्रेक्टिस कर के ही इस फील्ड में आयें और फिर अपनी किस्मत खुद बनायें.

दोस्तों हम एक्टिंग की जानकारी के साथ आपके लिए यह पोस्ट इस लिए लिखते हैं ताकि हम आपको नेगेटिव थॉट्स से बचा सकें और आपको इंस्पिरेशन मिलती रहे.बस इस सोच के साथ हम अपने दोस्तों के लिए हर रोज़ नई जानकारी लेकर आते हैं जो हमने बहुत सारे संघर्ष कर रहे लोगो को इस फील्ड में प्रोब्लेम्स फेस करते देखा उसे हमारे दोस्त फेस ना करें.हम यहाँ उन एस्पायर एक्टर्स की हेल्प करना चाहते हैं जो फाइनेंसली स्ट्रोंग नहीं है और या खुद के लिए खुद ही कमा रहे हैं और कोई बड़ा एक्टिंग स्कूल ज्वाइन नहीं कर सकते.हमारी नज़र में सिर्फ सपनों की कीमत है दोस्तों और हमे सपनों से प्यार है.हर किसी को हक़ है सपने देखने का और उन्हें पूरा करने का.

दोस्तों हमारी यह कोशिश आपकी उम्मीदों पे कितनी खरी उतरती हैं हमे यह सिर्फ आपके कमेंटस से ही पता चलेगा तो कुर्प्या अपने कमेंट करना और अपने ब्बेश्किमती सुझाव जरुर दीजिये.

Comments