How Can Express on Camera without Dialog

Tips to Express on Camera without Dialog






Tips to Express on Camera without Dialog
बिना संवाद के बोलिए कैमरे के सामने
दोस्तो एक्टिंग एक ऐसा हुनर है जिसे एक अभिनेता सारी जिंदगी सीखता रहता है.हमारे कुछ दोस्त ऑडिशन पे जाते हैं तो उन्हें ऑडिशन पे कोई रेस्पोंस नहीं मिलता तो वो निराश हो जाते हैं.आज हम आपको आपके एक्टिंग कौशल में इजाफा करवाते हैं इस पोस्ट के ज़रिये.आप चाहे औद्तिओं पे जा रहे हों या सेट पे शूट के लिए तो हमारा आज का पोस्ट आपके बोहत काम आने वाला है.

Non Verbal Communication
A superior acting technique of "Non Verbal Communication" जिसमे  कैमरे के सामने reactions, views, thoughts, emotions and attitudes के दुआरा बिना किसी डायलॉग के अपनी परस्तुति दि जाती है एक महँ एक्टर बनने के लिए बहुत ज़रूरी है.जो की सुपर स्टार हमेशा यूज़ करते हैं.इसे हम आसान शब्दों  में अगर समझना चाहें तो इसे कैमरे के साथ Communicate करना या चुप चाप कैमरे के मधियम से अपने सरोताओं को अपनी स्टोरी बताना भी कहा जा सकता है.
एक निर्देशक या कास्टिंग डायरेक्टर अपमे एक्टिंग का यही कौशल नोट करता है जब आपका ऑडिशन होता है.इस टेकनिक में माहिर होने के लिए बीएस जरुरत है तो प्रेक्टिस की.
क्या आप लोग ये Non Verbal Communication technique सीख सकते हैं ? तो जवाब है हाँ क्यों नहीं. आखिर प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट.अब सवाल अता है की आखिर  "Non Verbal Communication" करा कैसे जाता है. तो आइये आज  "Non Verbal Communication" सीखते हैं.
"Non Verbal Communication" एक्टिंग की एक ऐसी तकनीक है जिसमें हम अपने शरीर,आवाज़,चेहरे और दिखावट के ज़रिये अपनी Nonverbal information देते हैं जिसे “nonverbal behavior” भी कहा जाता है.कुछ nonverbal behavior हमारे अंदर कुदरती तौर पे आते हैं जिनका कारण हमारा आचरण और सांस्कृतिक परवरिश भी होता है जिनके चलते हम किसी चीज़ के प्रति अपनी पोजिटिव और नेगेटिव प्रतिकिर्या अपने शरीर के दुआरा बिना बोले करते हैं.उदाहरन के लिए किसी चीज़ को नकारने के लिए या नापसंद करने के लिए अपने होंठ का एक हिस्सा थोडा सा उठा देना नाह की या नापसंद और आलोचना की निशानी है.बीएस यही है "Non Verbal Communication".
ज्यादातर साइलेंट Communication आपके चेहरे के हावभाव से होती है जो की एक दर्शक को कंफ्यूज करने की लिए प्रस्तुती में ली जाती है.इन हव भाव में हैरान होना,डरना,उदास होना,गुस्सा होना आदि की सभी लोगों को जानकारी हैं.आपको अपनी "Non Verbal Communication" में इजाफा करने के लिए आप 9 Emotions and 42 Attitudes की प्रेक्टिस कर सकते हैं.अगर आप अभी भी नहीं समझ पाएं हैं तो सिखने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.
 दूसरा हिस्सा जो आपके चेहरे का जो  "Non Verbal Communication" में आपकी मदद करता है वो हैं आपकी आँखें.जैसे देखने का अंदाज़,झपकने का अंदाज़ और घुरना आदि  "Non Verbal Communication"  का ज़रूरी हिस्सा है.असं शब्दों में अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो आपकी आँखें तेज़ी से ब्लिंक होती हैं.और अगर आप दर गए हैं तो अपकी आँखें बड़ी हो जाती हैं.
"Non Verbal Communication" में आप अपने हाथों का भी बखूबी से इस्तेमाल कर सकते हैं.हम अक्सर लोगो को बात करते देखते हैं की वो कैसे बातचीत करते वो लोग अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं जैसे की किसी बात पर सहमती या अनजान होने को अपने हटों को और कन्धों को थोडा उचका के expression देते हैं.
आपके छूने का अंदाज़ भी "Non Verbal Communication" का एक हिस्सा है.जैसे की आप किसी को प्यार से छूटे हैं या सहानभूति से तो दोनों में डिफरेंस होगा. यहाँ फ्रेम में आपकी बॉडी लैंग्वेज ही आपके छूने के अंदाज को बिना कुछ संवाद के ही बयाँ कर जाएगी.
अब जब बोडी लैंग्वेज की बात चली है तो आपका शारीर ही इसमें एहम भूमिका निभाता है और यही "Non Verbal Communication" का अगला हिस्सा भी है.चेहरे के हाव भाव के उलट शारीर के हाव भाव एक श्रोता को समझाने के लिए आपको बॉडी लैंग्वेज  और इमोशनस में ताल मेल बिठाना पड़ता है.क्योंकि आपको अपने शरीर के दुआर एक श्रोता को ये समझाना है की आप क्या फील कर रहे हैं क्या रियेक्ट कर रहे हैं.
दोस्तों याद रखिये की आपके रेअक्तिओन्स ही आपकी "Non Verbal Communication" स्किल है.अगर आपके पास बोलने के लिए डाय्लोग्स नहीं हैं फिर भी आप अपने रेक्टिओंस के ज़रिये अपनी पेशकारी को यादगार बना सकते हैं.अगर आप ऑडिशन पर भी गए हों तो भी परफोर्म करते वक्त अपने रिएक्शन और बॉडी लैंग्वेज का पूरा ध्यान रखिये.
तो दोस्तों ये थी "Non Verbal Communication" की संक्षेप जानकारी.आप अभी तक भी नहीं समझें है की कैसे prepare करना है तो आप हमारी प्राइवेट कोअचिंग की सेवाएं ले सकते हैं.दोस्तों अगर आपको एक्टिंग सीखनी है और आप फ़ीस की वजह से सीख नहीं पा रहे हैं तो बेहिचक हमे मेल करें.अगर आप और जानकारी चाहते हैं या हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें हमारे मेल आईडी aspire@aronshowbiz.com पे अपने नाम उम्र ईमेल और whats app नंबर के साथ अपना सवाल भेजिए हम आपको आपके अपने एक्टिंग के रस्ते में चलने के लिए आपकी हर संभव मदद करेंगे.
aspire आर्टिस्ट जो अभिनय की दुनिया में अपना करिएर बनाना चाहते हैं वो हमारे ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए अपना  whats app नंबर और मेल आईडी नाम व उम्र के साथ हमें contactus151@Gmail.com पर मेल क
रें.

Source

Comments